Recently, Ankita Lokhande, who got married in the bond of marriage, has broken her leg. However, even after a leg injury, Ankita is not giving up dancing. Ankita has shared a video of herself, in which she is seen dancing with the help of a walker.In this video, Ankita Lokhande is also dancing and screaming on Aamir Khan's song 'Pardesi Pardesi Jaana Nahi'. A kneecap is seen on her leg and she is seen standing holding the walker.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande ) अपने पैर तुड़वा चुकी हैं। हालांकि, पैर में चोट के बाद भी अंकिता डांस करना नहीं छोड़ रही हैं। अंकिता ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वॉकर के सहारे डांस करती दिख रही हैं।इस वीडियो में अंकिता लोखंडे आमिर खान के गाने 'परदेसी परदेसी जाना नहीं' पर डांस भी कर रही हैं और चीखकर गा भी रही हैं। उनके पैर में नीकैप लगा दिख रहा है और वह वॉकर पकड़ कर खड़ी दिख रही हैं।
#Ankitalokhande #Dancevideo